Bizarre: दो मुंह, तीन आंखें और दो नाक वाली बिल्ली, internet पर हुई viral | वनइंडिया हिंदी

2018-01-01 1

The tiny two-faced tabby cat much loved by internet users for her unusual features. Bettie Bee is a cat who was born in a South Africa with two faces, two noses, two mouths and three eyes. The female feline belonged to a litter of two other normal kittens.Soon after its birth, it was brought to a rescuer who has experience in caring for cats with special needs. Watch this video for more details. Photo credit: Bettie Bee facebook page.

एक बिल्ली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है | आपको बता दें की ये कोई सामान्य बिल्ली नहीं है, इसके दो मुंह, तीन आंखें और दो नाक हैं. दो मुह वाली बिल्ली का जन्म 12 दिसंबर को हुआ है| इसका नाम बेट्टी बी है | इतना ही नहीं इस बिल्ली का फेसबुक पेज भी हैं जिसमें काफी फॉलोअर्स बढ़ते जा रहे हैं | आमतौर पर ऐसे जन्म लेने वाले जीव ज्यादा देर दिनों तक जिंदा नहीं रह पाते | लेकिन ये बिल्ली सही सलामत है और नॉर्मल जिंदगी जी रही है | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |